ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित, तकनीकी समस्या के कारण आया कुछ देर का विलंब
नई दिल्ली, 09 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की ‘ब्लू लाइन’ पर शुक्रवार को तकनीकी समस्या के कारण सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीएमआरसी की ‘ब्लू लाइन’ दिल्ली के द्वारका को नोएडा के ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ स्टेशन से जोड़ती है। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर-21 से राजेंद्र प्लेस के बीच सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ। अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विलंब तकनीकी की समस्या के कारण हुआ, जिसे दूर कर दिया गया है। डीएमआसी ने करीब 35 मिनट बाद एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ ‘ब्लू लाइन’ पर सेवाएं सामान्य हो गई हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह ‘ग्रीन लाइन’ पर थोड़ी के लिए सेवाओं में विलंब हुआ था, लेकिन तुरंत ही उस समस्या को दूर कर दिया गया।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…