Home देश-दुनिया उपराष्ट्रपति नायडू ने लोगों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं

उपराष्ट्रपति नायडू ने लोगों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 12 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रथ यात्रा के अवसर पर सोमवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह वार्षिक उत्सव सबके जीवन में शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।

भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ ओडिशा के पुरी जिले में आयोजित की जाएगी।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘मैं रथ यात्रा के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान जगन्नाथ की पुरी रथ यात्रा ओडिशा और पूरे भारत के भक्तों के लिए सबसे श्रद्धेय और बहुप्रतीक्षित त्योहारों में से एक है।’’

नायडू ने कहा कि यह यात्रा वास्तव में भगवान जगन्नाथ-’ब्रह्मांड के भगवान’ – के नाम का प्रतीक है। इस यात्रा के तहत देवताओं को शानदार ‘रथों’ में ले जाया जाता है, जिसका वैभव और भव्यता अद्वितीय होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर करे कि रथ यात्रा से जुड़े पवित्र और महान आदर्श हमारे जीवन को शांति, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य से समृद्ध करें।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…