दिग्विजय की असलियत उनकी पार्टी के नेता पहले ही खोल चुके हैंः नरोत्तम
भोपाल, 13 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता विश्वबंधु राय के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर आज कहा कि श्री सिंह की असलियत तो उनकी पार्टी के नेता पहले की खोल चुके हैं। श्री मिश्रा ने ट्वीट कर श्री सिंह पर निशाना साधा और कहा कि श्री सिंह की असलियत उनकी ही पार्टी के नेता उमंग सिंघार और श्री कमलनाथ जैसे नेता पहले ही खोल चुके हैं। श्री सिंघार के आरोपों का खंडन अब तक किसी ने नहीं किया है। श्री कमलनाथ भी कह चुके हैं कि उनकी सरकार दिग्विजय सिंह की वजह से ही गयी। गृह मंत्री ने कहा कि अब महाराष्ट्र के विश्वबंधु राय जैसे नेता उनके बयानों से कांग्रेस को नुकसान होने की बात लिख रहे हैं। अब तो श्रीमती गांधी को भी दिग्विजय सिंह की हकीकत समझनी चाहिए।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…