Home मनोरंजन विक्रांत रोणा में काम करेंगी जैकलीन फर्नांडीस
मनोरंजन - July 19, 2021

विक्रांत रोणा में काम करेंगी जैकलीन फर्नांडीस

मुंबई, 19 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस दक्षिण भारतीय स्टार किच्छा सुदीप की आने वाली फिल्म विक्रांत रोणा में काम करती नजर आयेंगी। कुछ महीने किच्छा सुदीप ने भारतीय सिनेमा में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर बहुभाषी फिल्म विक्रांत रोणा का शीर्षक लोगो और 180 सेकंड के स्निक पीक का अनावरण दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर किया था। इस धमाकेदार अनाउंसमेंट ने फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। इस फिल्म में जैकलीन की भी एंट्री हो गयी है। निर्माता जैक मंजूनाथ ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि जैकलीन फर्नांडीस इस फिल्म से जुड़ रही हैं। उनके द्वारा किए गए काम इस बात का गवाह है कि वे क्राउड पुलर हैं। हालांकि अभी हम उनके किरदार के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते लेकिन इस बात का वादा करते हैं कि उनकी उपस्थिति इस फिल्म में एक ऐसा मोड़ लाएगी जो देखने लायक होगा।’ निर्देशक अनूप भंडारी ने कहा, ‘जैकलीन की उपस्थिति दुनिया के नए नायक विक्रांत रोणा की कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लाएगी। हम उनका इस फिल्म में स्वागत करते हैं। हम दर्शकों के लिए एक बड़ा विजुअल अनुभव तैयार कर रहे हैं और हम फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’ जैकलीन ने कहा, ‘विक्रांत रोणा एक महत्वाकांक्षी फिल्म है जो एक ऐसी भारतीय कहानी को बताने का इरादा रखती है जो दुनिया भर से अलग दिखे। मुझे बेहद खुशी है कि इस एक्शन-एडवेंचर फिल्म के लिए मुझे साइन किया गया है, जिसकी परिकल्पना इतने बड़े पैमाने पर की जा रही है। मैं वास्तव में बेहद उत्साहित हूं और मुझे यह उम्मीद है कि यह एक ऐसी फिल्म है जो थिएटर की भावना को पुनर्जीवित करेगी।’ गौरतलब है कि विक्रांत रोणा एक बहुभाषी एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो 14 भाषाओं और 55 देशों में 3-डी में रिलीज की जायेगी। अनूप भंडारी निर्देशित, जैक मंजुनाथ और शालिनी मंजूनाथ (शालिनी आर्ट्स) निर्मित, अलंकार पांडियन (इन्वेनियो फिल्म्स) सह-निर्मित, बी अजनीश लोकनाथ संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म का सेट केजीएफ के प्रसिद्धि डीओपी विलियम डेविड और शिवकुमार ने तैयार किया है। फिल्म विक्रांत रोणा में किच्छा सुदीप, निरूप भंडारी और नीता अशोक और जैकलीन फर्नांडीस नजर आयेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…