जावेद अख्तर ने शाहजहां से की ओबामा की तुलना, विवेक अग्निहोत्री बोले- बेतुकी बातें मत कीजिए
मुंबई, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर हर मुद्दे बड़े ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। जिसकी वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं। अब जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है जिसकी वजह से वह खासा सुर्खियों में है। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में बराक ओबामा का जिक्र करते हुए उनकी तुलना शाहजहां से कर दी है। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्शन दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने जावेद अख्तर के बराक ओबामा की तुलना शाहजहां से करने पर कहा है कि जावेद साहब बेतुकी बातें मत कीजिए।
दरअसल, जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘ओबामा के पिता केन्या के थे और उनकी चाची आज भी केन्या में रहती हैं, क्योंकि ओबामा अमेरिका में पैदा हुए इसलिए उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया। शाहजहां भारत में पैदा होने वाली पांचवीं पीढ़ी थे और उनकी दादी और मां राजपूतानी थीं , लेकिन वे लोग अभी भी उन्हें विदेशी बोलते हैं।’
जावेद के इस ट्वीट को बहुत से लोगों ने सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसी बीच फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए बेतुका बताया है। विवेक ने लिखा,’जावेद साहब आप यहां गलत हैं। शाहजहां की तरह ओबोमा के पैरेंट्स या उनके दादा ने अमेरिका पर कभी आक्रमण नहीं किया था। ओबामा ने अमेरिका के चर्चों को तोड़ा नहीं और न ही तलवार के दम पर किसी अमेरिकन का धर्म परिवर्तन करवाया। ये एक बेतुका तर्क है।’
डॉ. सिंह के निधन से मैंने अपना मार्गदर्शक खो दिया: राहुल
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…