बजाज ऑटो की जुलाई में बिक्री 44 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली, 02 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 44 प्रतिशत बढ़कर 3,69,116 इकाई हो गई।
कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 2,55,832 इकाई की बिक्री की थी।
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 1,67,273 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,58,976 इकाई थी।
समीक्षाधीन माह में कुल मोटरसाइकिल बिक्री 39 फीसदी बढ़कर 3,30,569 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 2,38,556 इकाई थी।
बजाज ऑटो ने बताया कि कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दोगुनी से अधिक बढ़कर 38,547 इकाई हो गई, जबकि जुलाई में निर्यात बढ़कर 201,843 इकाई हो गया।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…