Home देश-दुनिया बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर

बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर, 03 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बांदीपोरा के चंदाजी में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आज सुबह तड़के संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाशी अभियान (कोसो) शुरू किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाहर जाने से सभी रास्तो को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय हुई जब इलाके में छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना और चांदी के भाव में बदलाव नहीं

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज क्रिसमस के मौके…