भारतीय हॉकी टीम बहुत अच्छा खेली: पंजाब सीएम
चंडीगढ़, 03 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना है भारतीय पुरुष हॉकी टीम भले ही टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई लेकिन उसने अपने शानदार खेल से सबका मन मोह लिया। पंजाब सीएम ने अहले मैच के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। भारतीय हॉकी टीम के पास 1980 के मास्को ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक खेलने का मौका था लेकिन उसने बेल्जियम के हाथों सेमीफाइनल मैच 2-5 से गंवाते हुए यह मौका भी गंवा दिया। मैच के बाद अमरिंदर ने ट्वीट किया, हमारी भारतीय टीम एक कांटे के मुकाबले में काफी अच्छा खेली। इस परिणाम के बावजूद आप अपना धैर्य बनाए रखो और कांस्य पदक वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करो। पोडियम फिनिश के लिए शुभकामनाएं। अब भारतीय टीम कांस्य जीतने का प्रयास करेगी, जो उसने अंतिम बार 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में जीता था। भारत का यह मैच किससे होगा, इसका फैसला जर्मनी और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के बाद हो जाएगा। भारत की महिला टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना बुधवार को अर्जेटीना से होगा।
डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार
लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…