रास में मंत्री की अनुपस्थिति पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
नई दिल्ली, 06 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। राज्यसभा में शुक्रवार को दस्तावेज पटल पर रखे जाने के दौरान एक मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया जिनका बयान भी सदन के पटल पर रखा गया था।
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। आसन की अनुमति से संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने विभिन्न दस्तावेज पटल पर रखे।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि 21 मंत्रियों के दस्तावेज पटल पर एक ही मंत्री ने रखे। उन्होंने कहा कि जब उपसभापति ने एक मंत्री का नाम पुकारा तो मंत्री सदन में नहीं थे।
शर्मा का इशारा जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर था। उन्होंने शेखावत का नाम लिए बिना कहा ‘‘उनका बयान सदन के पटल पर रखे जाने के लिए आज की कार्यसूची में सूचीबद्ध था। आपने उनका नाम भी पुकारा, लेकिन मंत्री यहां नहीं थे। यह सदन का अपमान है।’’
इस पर सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि वह शर्मा की बात का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…