Home अंतरराष्ट्रीय जंगल की आग ने ग्रीनविले में मचाई तबाही, अनेक घर जलकर खाक हुए

जंगल की आग ने ग्रीनविले में मचाई तबाही, अनेक घर जलकर खाक हुए

ग्रीनविले (अमेरिका), 06 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। उत्तरी कैलीफोर्निया के पहाड़ी इलाके में तीन सप्ताह से जंगल में लगी आग ने एतिहासिक शहर में भारी तबाही मचाई है, यहां कई घर जलकर खाक हो गए हैं और सैकड़ों लोग घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

बुधवार को वनाग्नि तेज हवाओं के कारण ग्रीनविले में उत्तरी सिएरा नेवादा कम्युनिटी में फैल गई थी। एक गैस स्टेशन, गिरजाघर, होटल, संग्रहालय, बार सहित शहर के कई अन्य प्रमुख स्थल इसकी चपेट में आ गए। यहां लकड़ी की कुछ इमारतें 100 साल से अधिक पुरानी थीं।

प्लुमास काउंटी के पर्यवेक्षक केविन गॉस ने फेसबुक पर पर लिखा, ‘‘ आग ने पूरे शहर को खाक कर दिया है। हमारी ऐतिहासिक इमारतें, परिवारों के घर, छोटे व्यवसायिक प्रतिष्ठान और हमारे बच्चों के स्कूल जलकर खाक हो गए हैं।’’

प्लुमास काउंटी के शेरिफ टॉम जॉन्सो ने कहा कि 100 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं, साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी। उन्होंने कहा, ‘‘ वहां जो भी हुआ है, उससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है।’’

अमेरिकी कांग्रेस के सांसद एवं क्षेत्र के प्रतिनिधि डग लामाल्फा ने कहा, ‘‘ हमने आज रात ग्रीनविले को खो दिया। कुछ कहने के लिए शब्द नहीं हैं’’

उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्र की ओर बुधवार को आग फैलने के बाद प्लुमास काउंटी के शेरिफ ने इलाके के लोगों के लिए ऑनलाइन एक चेतावनी जारी की थी। यहां करीब 800 लोग रहते हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘ आप बेहद खतरे में हैं, जितनी जल्दी हो सके यहां से निकलें।’’

आग के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…