विपक्षी दलों के नेताओं की संसद में फिर बैठक
नई दिल्ली, 09 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। संसद के मानसून सत्र में पेगासस, महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्षी दलों की आज फिर संसद भवन में बैठक हो रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी के साथ ही बैठक में विपक्ष के 14 दलों के नेता हिस्सा ले रहे है। विपक्षी दलों के नेताओं ने गत शुक्रवार को भी संसद भवन में बैठक की थी और उसके बाद सभी नेता किसानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंच कर ‘किसान संसद’ में शामिल हुए थे। मानसून सत्र में विपक्षी दलों के नेता सरकार के खिलाफ एकजुट होकर उससे पेगासस, किसानों के मुद्दे और महंगाई को लेकर संसद में चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। संसद के मानसून सत्र में शुरू से सरकार के खिलाफ सदस्य अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे हैं जिससे संसद का काम नहीं हो रहा है
चित्रकूट में तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
चित्रकूट, 27 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में स…