रिलायंस पावर ने पहली तिमाही में 12.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। रिलायंस पावर ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.28 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का 1.88 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,062.59 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,137.10 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,971.21 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,054.83 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर का असर समाप्त होने के साथ ही बिजली की मांग अपने सामान्य स्तर पर आ रही है। कंपनी ने कहा है कि वह महामारी की वजह से आर्थिक और वित्तीय जोखिमों का आकलन जारी रखेगी।
चित्रकूट में तीन लाख श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
चित्रकूट, 27 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। उत्तर प्रदेश में पौराणिक नगरी चित्रकूट में स…