सिटी बस में विस्फोट होने से एक की मौत, 15 घायल
मॉस्को, 13 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। दक्षिणपश्चिम रूस में एक सिटी बस में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 15 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बस में विस्फोट गैस के एक कनस्तर में रिसाव होने की वजह से हुआ है। समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक क्षेत्र के डिप्टी गवर्नर सर्गेई सोकोलोव ने आतंकवादी हमले की आशंका से इनकार किया।
वोरोनेझ शहर के क्षेत्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विस्फोट में 16 लोग घायल हुए थे जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई।
देश की शीर्ष जांच एजेंसी ‘इन्वेस्टिगेटिव कमिटी’ ने आपराधिक जांच के लिए विशेषज्ञों का दल भेजा है।
समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी
वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…