Home व्यापार सीएमएस ने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए
व्यापार - August 16, 2021

सीएमएस ने 2,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। नकदी प्रबंधन कंपनी सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने अपने 2,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का आईपीओ शुद्ध रूप से प्रवर्तक सियॉन इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग्स पीटीई लि. की ओर से बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। सियॉन, बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया की इकाई है।

सियॉन इन्वेस्टमेंट ने 2015 में सीएमएस का अधिग्रहण किया था। फिलहाल उसकी कंपनी में शतप्रतिशत हिस्सेदारी है।

सीएमएस नकदी प्रबंध सेवाएं उपलब्ध कराती है। इनमें एटीएम सेवाओं के अलावा नकदी की डिलिवरी और पिक-अप शामिल है।

यह दूसरा मौका है जबकि कंपनी आईपीओ लाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले 2017 में भी कंपनी ने आईपीओ का प्रयास किया था। उसके इसके लिए नियामक की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, उस समय कंपनी आईपीओ नहीं ला पाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…