Home देश-दुनिया पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करेगा केंद्र

पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करेगा केंद्र

नई दिल्ली, 16 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्र सरकार कथित पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करेगी।
इलेक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जरिये केंद्र सरकर की ओर से शीर्ष अदालत के समक्ष दायर हलफनामे में यह जानकारी दी गयी है।
केंद्र सरकार ने हालांकि, इस बात से इनकार किया है कि उसने किसी की जासूसी करायी है। केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है, ‘हमारी ओर से कोई जासूसी या अवैध निगरानी नहीं की गयी है।’ केंद्र ने याचिकाकर्ताओं के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
याचिकाकर्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार एन राम, शशि कुमार, माकपा के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास, पत्रकार प्रंजय गुहा ठकुराता, एसएनएम आब्दी, प्रेम शंकर झा, रुपेश कुमार एवं इप्शा शताक्षी, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीप छोकर, नरेन्द्र कुमार मिश्रा और एडिटर्स गिल्ड और उच्चतम न्यायालय के वकील मनोहर लाल शर्मा शामिल हैं। श्री शर्मा ने इस मामले में सबसे पहले याचिका दायर की थी।
पिछली सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा था कि मीडिया में आई खबरें यदि सही हैं तो यह गंभीर मामला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

राहुल गांधी के स्वदेश लौटते ही भाजपा ने किया चौतरफा हमला, की माफी मांग (राउंड अप)

नई दिल्ली, 16 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। लंदन में भारतीय लोकतंत्र के बारे में की गई …