शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ा
मुंबई, 18 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 74.29 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के बाहर जाने से रुपये की बढ़त सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.30 पर मजबूत खुला और फिर 74.29 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 93.10 पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 81.52 पर आया
मुंबई, 27 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाब…