Home अंतरराष्ट्रीय ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी

कैनबरा, 19 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले दो राज्यों में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई।

न्यू साउथ वेल्स में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के रिकॉर्ड 681 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर मामले सिडनी में सामने आए हैं। इससे पहले यहां बुधवार को सर्वाधिक 633 नए मामले सामने आए थे।

इसके अलावा, निकटवर्ती विक्टोरिया राज्य की राजधानी मेलबर्न में 57 नए मामले सामने आए। पिछले साल सितंबर की शुरुआत में संक्रमण की दूसरी लहर के अंतिम दिनों के बाद से यह मेलबर्न में संक्रमण के नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।

मेलबर्न और पूरे न्यू साउथ वेल्स राज्य में लॉकडाउन लागू है, ताकि संक्रमण को काबू किया जा सके। मेलबर्न में छठी बार लॉकडाउन लगाया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

समस्याओं का समाधान ‘युद्ध’ नहीं: पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी

वियेनतिएन/नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह…