Home खेल मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में, ओसाका बाहर
खेल - August 20, 2021

मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में, ओसाका बाहर

मेसन, 20 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि जापान की नाओमी ओसाका हारकर बाहर हो गई। नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और रफेल नडाल की गैर मौजूदगी में 2019 के चैम्पियन मेदवेदेव की राह आसान हो गई थी। उन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को 6.3, 6.3 से हराया।

दूसरी वरीयता प्राप्त ओसाका को हालांकि 76वीं रैंकिंग वाली जिल टिचमैन ने 3.6, 6.3, 6.3 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त ऐश बार्टी ने गत चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका को 6.0, 6.2 से मात दी।

पूर्व चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा ने जेसिका पेगुला को 6.4, 7.6 से हरााया। ओलंपिक चैम्पियन तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने गुइडो पेला को 6 .2, 6.3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं फ्रेंच ओपन विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास ने लोरेंजो सोनेगो 5.7, 6.3, 6.4 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…