Home देश-दुनिया देश में कोरोना संक्रमण के 25072 नये मामले

देश में कोरोना संक्रमण के 25072 नये मामले

नई दिल्ली, 23 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। देश में सरकार की ओर से व्यापाक स्तर पर चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण के कारण कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,072 नये मामले सामने आये हैं और इस बीच 389 लोगों की बीमारी से मौत हुई है।
देश में रविवार को सात लाख 95 हजार 543 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,072 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 157 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 हो गयी है।
इसी अवधि में सक्रिय मामले 19,474 घटकर तीन लाख 33 हजार 924 रह गये हैं। इस दौरान 389 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 34 हजार 756 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.03 फीसदी रह गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 784 घटकर 56690 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4780 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,31,999 हो गयी है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,962 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार

लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…