Home देश-दुनिया प्रियंका ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर फिर किया हमला

प्रियंका ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर फिर किया हमला

नई दिल्ली, 26 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गन्ना कीमतों को लेकर योगी सरकार पर आज फिर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही हैं। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया, “उप्र में किसानों के लिए बिजली के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। डीजल के दाम तो 100 से अधिक बार बढ़ चुके हैं। लेकिन किसान के गन्ने के दाम में 2017 से शून्य रूपये की बढ़ोत्तरी हुई। आखिर किसानों के साथ ये अन्याय क्यों।” उन्होंने बुधवार को भी योगी सरकार पर गन्ना किसानों के ममुद्दे पर हमला करते हुए कहा था कि जहां उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान परेशान हैं वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नीतियों के कारण राज्य का किसान खुशहाल है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने किसानों की बात सुनी और गन्ने के दाम 360 रूपये प्रति क्विंटल किए जबकि उत्तर प्रदेश में गन्ने का 400 रूपय क्विंटल का वादा करके सत्ता में आई उप्र भाजपा सरकार ने तीन साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर ‘देख लेने’ जैसी धमकी देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सिख धर्म सिखाता है कि एक परिवार के रूप में मनुष्य एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं: अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। न्यूयॉर्क के एक प्रभावशाली नेता ने वैसाखी स…