Home देश-दुनिया देश में कोविड.19 के 44ए658 नए मामले

देश में कोविड.19 के 44ए658 नए मामले

नई दिल्लीए 27 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत में एक दिन में कोविड.19 के 44ए658 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3ए26ए03ए188 हो गई। वहींए उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3ए44ए899 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसारए संक्रमण से 496 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4ए36ए861 हो गई। देश में अभी 3ए44ए899 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा हैए जो कुल मामलों का 1ण्03 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97ण्63 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाखए 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहींए संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाखए 28 सितम्बर को 60 लाखए 11 अक्टूबर को 70 लाखए 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पारए चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

एनएसई 24 अप्रैल से निफ्टी नेक्स्ट 50 पर वायदा अनुबंधों की पेशकश करेगा

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवा…