Home मनोरंजन सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्माया गया कैटरीना कैफ का कार चेस सीक्वेंस
मनोरंजन - August 31, 2021

सेंट पीटर्सबर्ग में फिल्माया गया कैटरीना कैफ का कार चेस सीक्वेंस

मुंबई, 31 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ पर आने वाली फिल्म टाइगर 3 के लिये सेंट पीटर्सबर्ग में कार चेस सीक्वेंस फिल्माया गया है। टाइगर 3 की शूटिंग इस समय सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही है। कैटरीना कैफ पर कार चेज सीक्वेंस फिल्माया गया है। बताया जा रहा है कि कैटरीना के कार की रनिंग इतनी तेज रही कि उन्हें कैमरा फॉलो ही नहीं कर पा रहा था। बाद में स्पीड एडजस्ट कर उस शॉट को पूरा किया गया। टर्की में मुख्य रूप से एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं। स्टंट कोऑर्डिनेटर के तौर पर विक्टोर इवानोव की सेवाएं ली जा रही हैं। उनकी ख्याति ‘द बॉर्न सुपरमेसी’ और ‘द इटैलियन जॉब’ को लेकर रही है। गौरतलब है कि यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की भी अहम भूमिका है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना व चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन आई कमी

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को लगातार…