कोटक महिंद्रा बैंक एयरटेल पेमेंट बैंक के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज को बेचेगा
नई दिल्ली, 31 अगस्त (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह एयरटेल पेमेंट बैंक (एपीबीएल) के 20 करोड़ शेयर भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड को नकद 294 करोड़ रुपये या उससे अधिक में बेचेगा।
एपीबीएल में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड द्वारा रखे गए 20 करोड़ इक्विटी शेयरों (8.57 प्रतिशत हिस्सेदारी) के विनिवेश के लिए बैंक द्वारा एक शेयर खरीद समझौता किया गया है।
कोटक बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इन शेयरों को वर्ष 2016 और 2017 के दौरान किश्तों में 200 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए हासिल किया गया था। यह बिक्री 15 सितंबर या उससे पहले पूरी होने की उम्मीद है।
एपीबीएल ने 23 नवंबर 2016 से भुगतान बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया था। कंपनी का कारोबार वित्त वर्ष 2019-20 में 627.19 करोड़ रुपये था।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…