Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत

अमेरिका में तूफान इडा ने मचायी तबाही, 45 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में तूफान इडा ने भारी तबाही मचा रखी है। तूफान के प्रभाव से बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया और इसके बाद आयी बाढ़ का पानी घरों और कारों में घुसने से 40 से अधिक लोग डूब गए।

क्षेत्र में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन इतनी तीव्रता के साथ बाढ़ की उम्मीद नहीं थी। बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार सुबह के बीच मेरीलैंड से कनेक्टिकट तक तूफान की चपेट में आने से 46 लोगों की मौत हुई है।

न्यूजर्सी के गवर्नर डेमोक्रेटिक पार्टी से फिल मर्फी ने बताया कि कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि न्यूयॉर्क सिटी में 13 लोग मारे गए हैं जिनमें से 11 लोग भूतल अपार्टमेंट में पानी घुसने के कारण मारे गए हैं। उपनगर वेस्टचेस्टर काउंटी में तीन लोगों की जान गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पेन्सिलवेनिया में कम से कम पांच लोगों की जान गई है जिसमें तूफान के कारण गिरे एक पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि अन्य व्यक्ति अपनी पत्नी को सुरक्षित निकालने में मदद के दौरान कार के डूबने से मारा गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…