पंजाबी रैपर सिद्धू मूसे वाला ने रिलीज किया नया गाना जेलान
मुंबई, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मशहूर पंजाबी गायक-रैपर-गीतकार सिद्धू मूसे वाला फिल्म मूसा जट्ट से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म जेलान का पहला गाना अब रिलीज हो गया है।
इस गाने को सिद्धू मूसे वाला ने लिखा, कंपोज और गाया है और म्यूजिक द किड ने दिया है। गीत टाइम्स म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
इस गाने के बारे में बात करते हुए, सिद्धू ने कहा, मूसा जट्ट मेरी पहली फिल्म है और मैं इस टीम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं जिससे मैं इतने लंबे समय से जुड़ा हूं। मूसा जट्ट का म्यूजिक एल्बम भी बहुत खास है। और मैं वास्तव में खुश हूं। यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों को पूरा एल्बम और फिल्म कैसी लगती है।
सिद्धू को सो हाई, बंबिहा बोले जैसे गानों के लिए जाना जाता है और उनका पहला एल्बम पीबीएक्स 1 बिलबोर्ड कनाडाई एल्बम चार्ट पर 66वें स्थान पर है।
जेलान गाना टाइम्स म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।
फिल्म मूसा जट्ट अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…