Home व्यापार रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स हुआ 58 हजार के पार
व्यापार - September 3, 2021

रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स हुआ 58 हजार के पार

मुंबई, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बैंकिंग समूह और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी लिवाली के बल पर सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और इस दौरान लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 58 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार करते हुये 58115.69 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17300 अंक के स्तर को पार करते हुये 17311.95 अंक के अब तक के सर्वकालिक उच्चतम सतर पर पहुंच गया। सेंसेक्स लिवाली के बल पर 131 अंकों की बढ़त के साथ 57983.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 58115.69 अंक के अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि इसी दौरान बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह 57836.33 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 89.87 अंकों की बढ़त के साथ 57942.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लिवाली के बल पर 28 अंकों की बढ़त के साथ 17262.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 17311.95 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 17230.20 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 25.10 अंक चढ़कर 17259.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…