रिलायंस और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स हुआ 58 हजार के पार
मुंबई, 03 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बैंकिंग समूह और देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुयी लिवाली के बल पर सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया और इस दौरान लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 58 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार करते हुये 58115.69 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17300 अंक के स्तर को पार करते हुये 17311.95 अंक के अब तक के सर्वकालिक उच्चतम सतर पर पहुंच गया। सेंसेक्स लिवाली के बल पर 131 अंकों की बढ़त के साथ 57983.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 58115.69 अंक के अब तक रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। हालांकि इसी दौरान बिकवाली शुरू हो गयी जिससे यह 57836.33 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अभी यह 89.87 अंकों की बढ़त के साथ 57942.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लिवाली के बल पर 28 अंकों की बढ़त के साथ 17262.45 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 17311.95 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 17230.20 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अभी यह 25.10 अंक चढ़कर 17259.25 अंक पर कारोबार कर रहा है।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…