Home अंतरराष्ट्रीय प्रसारणकर्ताओं से बीजिंग ओलंपिक की कवरेज की योजना रद्द करने की अपील

प्रसारणकर्ताओं से बीजिंग ओलंपिक की कवरेज की योजना रद्द करने की अपील

तोक्यो, 08 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मानवाधिकार समूहों ने अमेरिकी प्रसारण नेटवर्क एनबीसी सहित दुनिया के सबसे बड़े प्रसारणकर्ताओं से अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक की कवरेज की योजना रद्द करने की अपील की है। शीतकालीन खेल चार फरवरी से शुरू होंगे।

यह आग्रह खुले पत्र में मानवाधिकार समूहों ने किया है जो चीन में अल्संख्यकों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें उइगर मुस्लिम, तिब्बती, हांगकांग के निवासी और अन्य शामिल हैं।

एपी के पास मौजूद इस पत्र को एनबीसी यूनिवर्सल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैफ शेल और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों के पास भेजा गया है।

एनबीसी अगले छह ओलंपिक के अधिकार के लिए सात अरब 75 करोड़ डॉलर का भुगतान कर रहा है और वह स्विट्जरलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का बड़ा साझेदार है।

प्रसारण अधिकार से होने वाली कमाई का आईओसी की कुल आय में 40 प्रतिशत तक हिस्सा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…