Home मनोरंजन पवित्र रिश्ता में अपने किरदार को लेकर शहीर शेख ने की बात
मनोरंजन - September 8, 2021

पवित्र रिश्ता में अपने किरदार को लेकर शहीर शेख ने की बात

मुंबई, 08 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अभिनेता शहीर शेख पवित्र रिश्ता 2.0 में मानव की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो मूल रूप से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और बाद में हितेन तेजवानी द्वारा निभाया गया एक चरित्र है।

भूमिका के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की, इस बारे में बात करते हुए, शहीर ने कहा, मानव, मुझे लगता है कि यह अब तक के सबसे शुद्ध और ईमानदार चरित्रों में से एक है। यह आपको अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है और यह आपको विश्वास दिलाता है कि आज के समय में और आज की पीढ़ी में भी ऐसे लोग होते हैं।

उन्होंने कहा कि मानव को समझने के लिए उन्हें खुद को मानसिक रूप से समझाना पड़ा।

शहीर ने कहा कि इस किरदार में ढलने के लिए मुझे मानसिक रूप से खुद को समझाना पड़ा, मानव को समझना पड़ा और मेकर्स के विजन को समझना पड़ा। इसलिए मैंने बहुत सी बातों को ध्यान में रखते हुए इस किरदार के लिए तैयारी करने की कोशिश की है।

पवित्र रिश्ता पहली बार 2009 में प्रसारित हुआ था। इसे बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। 2020 में, जी टीवी पर सीरियल का पुनः प्रसारण किया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

-बर्फबारी का मजा लेने के ‎लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बु‎किंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…