भारत, अमेरिका उभरते ईंधन पर सहयोग के लिए सहमत
नई दिल्ली, 10 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। भारत और अमेरिका ने आपसी सहयोग के क्षेत्रों की सूची में उभरते ईंधन को शामिल कर ऊर्जा साझेदारी बढ़ाने पर सहमति जताई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस सूची में बिजली और ऊर्जा दक्षता, तेल और गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और सतत वृद्धि को पहले ही शामिल किया गया है। तेल मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि इस घोषणा के बाद बृहस्पतिवार शाम को अमेरिका-भारत रणनीतिक स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (एससीईपी) की मंत्रिस्तरीय बैठक हुई। बयान में कहा गया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एससीईपी के तहत अमेरिकी ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। बयान में अधिक विवरण दिए बिना कहा गया, ‘‘बैठक में भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग की प्रगति की भी समीक्षा की गई।’’
डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार
लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…