एमी ऑर्गेनिक्स के शेयर 49 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए
नई दिल्ली, 14 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। स्पेशलिटी केमिकल्स निर्माता एमी ऑर्गेनिक्स लि. के शेयर 610 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 49 प्रतिशत से अधिक के भारी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। आईपीओ खुलने पर कंपनी के शेयर 610 रुपये पर जारी हुए थे। कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर अपने निर्गम मूल्य से 47.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 902 रुपये पर पर्दापण किया। इसके बाद यह 52.29 प्रतिशत उछलकर 929 रुपये पर पहुंच गया। वहीं एनएसई में, शेयर 49.18 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 910 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। इस महीने की शुरुआत में एमी ऑर्गेनिक्स के 569.63 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 64.54 गुना ज्यादा आवेदन मिले थे।
आईपीओ के तहत कीमत 603-610 रुपये प्रति शेयर रखी गयी थी।
भारतीय संस्कृति और विज्ञान साथ-साथ चल सकते हैं : राजनाथ
नई दिल्ली, 21 सितंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा…