Home मनोरंजन किम कार्दशियन को देख लोगों को आई रणवीर सिंह की याद, मीम्स वायरल
मनोरंजन - September 15, 2021

किम कार्दशियन को देख लोगों को आई रणवीर सिंह की याद, मीम्स वायरल

मुंबई, 15 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। एक तरफ विदेश में मेट गाला 2021 इवेंट चल रहा था और दूसरी ओर सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह अचानक ही ट्रेंड करने लगे। सोशल मीडिया पर उनके मीम्स वायरल होने लगे, जिन्हें देख हर कोई हैरान था। रणवीर सिंह अपने अतरंगी और अजीबोगरीब कपड़ों के लिए खूब चर्चा बटोरते हैं और इस बार मेट गाला इवेंट में भी सिलेब्रिटीज बड़े ही अतरंगी कपड़ों में नजर आए।

किम कार्दशियन तो पूरी तरह ब्लैक कपड़ों में ढकी नजर आईं। लेकिन किम कार्दशियन और अन्य सिलेब्रिटीज के बीच पूरी लाइमलाइट रणवीर सिंह बटोर ले गए। दरअसल यूजर्स का मानना था कि रणवीर सिंह के बिना मेट गाला इवेंट पूरा नहीं हो सकता। उनका मानना था कि फैशन के मामले में रणवीर सिंह को कोई टक्कर नहीं दे सकता। वह कुछ भी क्यों न पहन लें, सब में फबते हैं और बाकी सब उनके आगे पानी भरते हैं। इसीलिए उन्होंने रणवीर सिंह के मीम्स और अतरंगी कपड़ों वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करनी शुरू कर दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…