विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
मुंबई, 15 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को तेजी के साथ खुले। हालांकि, इस दौरान ज्यादातर एशियाई शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख था, जिसके चलते भारतीय बाजारों में भी सीमित बढ़त देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 64.24 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 58,311.33 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 22.05 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 17,402.05 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 0.93 प्रतिशत की बढ़त टाइटन में हुई। इसके अलावा बजाज ऑटो, एलएंडटी, एमएंडएम, इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी ट्विन्स, एचसीएल टेक और टाटा स्टील लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 69.33 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 58,247.09 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 17,380 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,649.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 73.88 डॉलर प्रति बैरल पर था।
नए साल के स्वागत में शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा
-बर्फबारी का मजा लेने के लिए शहर के होटल और रिसॉर्ट्स में बुकिंग हुई शिमला, 31 दिसंबर (ऐ…