गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी
नई दिल्ली, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर तेलंगाना और मराठवाड़ा के लोगों को बधाई दी और कहा कि देश उन लोगों का हमेशा ऋणी रहेगा जिन्होंने देश की एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया।
तत्कालीन हैदराबाद रियासत का 17 सितंबर, 1948 को उस वक्त के गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा शुरू सैन्य कार्रवाई के बाद भारतीय संघ में विलय हो गया था।
गृह मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘‘हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर तेलंगाना और मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को बधाई। इस ऐतिहासिक दिन पर मैं रजाकारों और निजामों की क्रूरता के खिलाफ लड़ने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं। राष्ट्र सदैव उनके सर्वोच्च बलिदानों का ऋणी रहेगा।’’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ पटेल की एक तस्वीर भी साझा की।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…