प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली, 17 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि देश प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे।
हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है। उन्हें देवाताओं के शिल्पी के रूप में भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया, ‘‘भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। देशवासियों पर देवशिल्पी की कृपा सदैव बनी रहे और हमारा देश प्रगति एवं समृद्धि की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे।’’
प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की पिछली कड़ी में विश्वकर्मा जयंती के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे थे। इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपने इन विचारों के कुछ अंश भी साझा किए।
डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अखिलेश ने सरकार को घेरा, भाजपा ने किया पलटवार
लखनऊ, 05 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प…