Home देश-दुनिया उप्र के राजनेताओं से धन शोधन के मामलों में ईडी करेगी पूछताछ

उप्र के राजनेताओं से धन शोधन के मामलों में ईडी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली, 20 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, नेता मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद से उनके और उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज धन शोधन के अलग-अलग मामलों में सोमवार को पूछताछ करेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालतों से अनुमति प्राप्त करने के बाद केन्द्रीय एजेंसी कार्रवाई शुरू कर रही है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला जेल में बंद 72 वर्षीय खान से पूछताछ की जाएगी और 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच उनका बयान दर्ज किया जाएगा। वहीं, मऊ सीट से बसपा विधायक 58 वर्षीय अंसारी से राज्य के बांदा जिला जेल में पीएमएलए के तहत पूछताछ की जाएगी। अगस्त में एक अदालत ने एजेंसी को बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात की साबरमती जेल में बंद 59 वर्षीय अहमद से न्यायिक हिरासत में ईडी को पूछताछ की अनुमति देने के लिए पीएमएलए अदालत ने इसी तर्ज पर एक अन्य आदेश जारी किया है।

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं और उनकी पूछताछ के बाद, ईडी जांच को आगे बढ़ाने के लिए उसी कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत उनकी संपत्ति कुर्क कर सकती है।

गौरतलब है कि खान के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 26 प्राथमिकी का संज्ञान लेने के बाद ईडी ने 2019 में जांच शुरू की थी, जिसमें आरोप है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में उनके द्वारा एक हड़पी हुई जमीन पर विश्वविद्यालय चलाया जा रहा है। अंसारी के खिलाफ जमीन हथियाने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों सहित कम से कम 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो ईडी की जांच के दायरे में हैं। वहीं, पूर्व सासंद अहमद पहले समाजवादी पार्टी और अपना दल (सोनेवाल गुट) सहित कई राजनीतिक दलों का हिस्सा रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज की गई 196 प्राथमिकी के आधार पर ईडी द्वारा उनके खिलाफ जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…