मैनचेस्टर यूनाईटेड लीग कप से बाहर, चेल्सी जीता
लंदन, 23 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। मैनचेस्टर यूनाईटेड का 2017 के बाद पहली ट्राफी जीतने का एक रास्ता इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वेस्ट हैम के हाथों हार के साथ ही बंद हो गया। वेस्ट हैम ने तीसरे दौर के इस मैच में मैनुएल लानजिनी के गोल से 1-0 से जीत दर्ज की। चैथे दौर में वेस्ट हैम का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा जो पिछले चार बार का चैंपियन है। चेल्सी ने एस्टन विला को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। चेल्सी चैथे दौर में साउथम्पटन का सामना करेगा। आर्सनल ने एएफसी विंबलडन को 3-0 से हराया और अब वह लीड्स की मेजबानी करेगा। टोटैनहैम भी प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम बर्नले का सामना करेगा। उसने वॉल्वरहैम्पटन को पेनल्टी शूट आउट में हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखाया। एक अन्य मैच में लीस्टर ने मिलवॉल को 2-0 से पराजित किया। वह अगले दौर में ब्राइटन से भिड़ेगा।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…