Home देश-दुनिया शाह 25 सितंबर को सहकारी सदस्यों को संबोधित करेंगे

शाह 25 सितंबर को सहकारी सदस्यों को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली, 24 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 सितंबर को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह देशभर से 2,000 से अधिक सहकारी सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से और दुनियाभर के कई अन्य लोगों को संबोधित करेंगे, जो अपनी तरह के पहले सहकारी सम्मेलन में कार्यक्रम में शामिल होंगे। सहकारिता राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ग्लोबल) के अध्यक्ष एरियल ग्वारको भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय का गठन शाह के साथ मंत्री के रूप में किया गया था। मंत्रालय का मूल मंत्र देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना, एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करना और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम करने के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…