Home देश-दुनिया प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में शिवसेना की सांसद के सहयोगी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले में शिवसेना की सांसद के सहयोगी को किया गिरफ्तार

मुंबई, 28 सितंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत शिवसेना की सांसद भावना गवली के एक कथित सहयोगी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सईद खान को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया और निदेशालय उसे हिरासत में लेने के लिए यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगा।

यह गिरफ्तारी यवतमाल-वाशिम लोकसभा सीट से सांसद गवली से जुड़े कुछ न्यासों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के संबंधित धनशोधन के मामले में की गई है।

एजेंसी ने इस मामले में पिछले महीने यवतमाल, वाशिम और मुंबई के कई परिसरों पर छापे मारे थे।

महाराष्ट्र पुलिस ने कथित रूप से 18 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और इससे जुड़ी अनियमितताओं के संबंध में कुछ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और प्रवर्तन निदेशालय का मामला इसी प्राथमिकी पर आधारित है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई

नई दिल्ली, 01 मई (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक…