Home देश-दुनिया नांगलोई मे शंतरज प्रतियोगिता का आयोजन

नांगलोई मे शंतरज प्रतियोगिता का आयोजन

नई दिल्लीl (इंद्रजीत सिंह)नांगलोई की शंतरज समुह संस्था के तत्वावधान मे शंतरज प्रतियोग्यता आयोजन अशोक पार्क मे किया गया,इस प्रतियोग्यता के फाइनल मैच के अवसर पर आयोजित समारोह मे वरिष्ठ पत्रकार ओर शंतरज के खिलाडी श्री राजेन्द्र खर्रा,श्री भरो सिंह नेनीवाल ओर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री विष्णु किराड अतिथि के रूप मे शामिल हुए,समारोह की अध्यक्षता श्री सुमेर सिंह तंवर ने की ओर संचालन श्री कुन्दन तवर ने किया
इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अमन गौतम सोनकर ओर संदीप लाला के बीच हुआ जिसमे बडे ही रोचक ओर बिल्कुल नजदीक के संघर्ष मे बाजी संदीप लाला ने मारी ओर उसे 21000 रूपये (इक्कीस हजार)ओर एक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया दूसरे स्थान पर रहने वाले अमन गोतम सोनकर को 11000 रूपये ओर ट्राफी प्रदान की गई ओर तीसरे स्थान पर रहने वाले सुनील तोमर को 5100 रूपये प्रदान किए गया,प्रतियोगिता मे बेहतरीन खिलाडी का पुरस्कार विजय कुमार को दिया।
इस अवसर पर राजेन्द्र खर्रा ने सभी प्रतियोगितात्मक को बधाई देते हुए शंतरज को बुद्धि ओर धर्य बढाने वाला खेल बताते हुए कहा कि बहुत ही कम स्थान ओर साधनो से यह खेल खेला जा सकता है जो आज के युवाओ की एकाग्रता बढाने साथ साथ तीव्र मष्तिष्क बनाने मे सहायक होता है,इस लिए शंतरज की प्रतियोगितायो का आयोजन किया जाना चाहिए,श्री विष्णु किराड ओर भेरो सिंह नेनीवाल ने भी विजेता को बधाई देते हुए आयोजको की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से युवाओ का खेल के प्रति रूझान ओर समर्पण बढता है।
छाया ,आकाश शाक्य, अशोका एक्स्प्रेस, हिंदी समाचार पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के ईंधन टर्मिनल पर लगी आग

मॉस्को, 24 अप्रैल (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। रूस के स्मोलेंस्क क्षेत्र में यूक्रेनी सशस्त्…