कोरोना मामलों के कारण एनबीए का मैच स्थगित
मियामी, 30 दिसंबर (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। कोरोना मामलों और खिलाड़ियों की चोटों के कारण एनबीए ने मियामी और सेन अंतोनियो के बीच होने वाला मैच स्थगित कर दिया क्योंकि आठ खिलाड़ी भी खेलने के लिये उपलब्ध नहीं थे। कोरोना से जुड़े मामलों के कारण यह इस सत्र में दसवां मैच स्थगित हुआ है। अभी तक इनकी अगली तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। एनबीए की लगभग इहर टीम में कोरोना के मामले आये हैं। बुधवार की शाम तक करीब 119 खिलाड़ी पृथकवास पर हैं। लीग ने पॉजिटिव पाये जाने वाले खिलाड़ियों के लिये पृथकवास का समय घटाकर पांच दिन कर दिया है।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








