Home अंतरराष्ट्रीय दक्षिण कोरिया को भी सताने लगा डर

दक्षिण कोरिया को भी सताने लगा डर

-उत्तर कोरिया कर सकता है उकसावे की कार्रवाई

सियोल, 20 फरवरी (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। यूक्रेन-रूस तनाव के बीच दक्षिण कोरिया को डर सताने लगा है कि उत्तर कोरिया भी उसके खिलाफ उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। दक्षिण कोरिया में विपक्षी दल के नेता व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यून सुक-योल ने कहा कि उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण कर सकता है।

दक्षिण कोरिया की कंजर्वेटिव पीपल पावर पार्टी के नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यून सुक-योल ने रविवार को कहा कि इस समय अमेरिका रूस-यूक्रेन तनाव में फंसा हुआ है और यूरोपीय देशों की सुरक्षा पर उसका ध्यान है। ऐसे में आशंका है कि उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण व सीमा पर उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी खतरे से निपटने के लिए हमें एक सशक्त और संयुक्त रक्षा प्रणाली बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल हमलों के खतरे को देखते हुए हमें अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना होगा और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से सुरक्षा मामलों पर सहयोग करना होगा। यूक्रेन विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट सभी के लिए चिंता का विषय है। दक्षिण कोरिया सरकार को वहां मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…