Home व्यापार भारतपे ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटाया
व्यापार - March 2, 2022

भारतपे ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटाया

नई दिल्लीए 02 मार्च (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। वित्तीय.प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने बुधवार को कहा कि उसके सह.संस्थापक अशनीर ग्रोवर को कंपनी में सभी पदों से हटा दिया गया है। भारतपे ने कंपनी के कोष में बड़े पैमाने पर अनियमितता में ग्रोवर के परिवार और संबंधियों की लिप्तता भी पाई है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहाए ष्ष्निदेशक मंडल ग्रोवर परिवार के निंदनीय आचरण से भारतपेए इसके मेहनती कर्मचारियों और विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देगा। ग्रोवर अपने गलत कामों की वजह से अब कंपनी के संस्थापक या निदेशक या कर्मचारी तक नहीं हैं।ष्ष् ग्रोवर ने प्रबंध निदेशक के पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था। बयान के मुताबिक ग्रोवर परिवार और उनके संबंधी कंपनी के कोष में बड़े पैमाने पर अनियमितता में लिप्त रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Check Also

सर्राफा बाजार में कमजोरी से सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट नज…