शिबहारा और कूलहोफ ने जीता फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब
पेरिस, 02 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। इना शिबहारा और वेस्ले कूलहोफ की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने गुरूवार को यहां यूलरिके एकेरी और जोरान व्लीजेन की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया। शिबहारा और कूलहोफ ने कोर्ट फिलिप चाट्रियर में मिश्रित युगल फाइनल में इकेरी और व्लीजेन की जोड़ी को 7-6, 6-2 से पराजित किया। कैलिफोर्निया की शिबहारा जापान के लिये खेलती हैं और कूलहोफ नीदरलैंड के हैं। इस जोड़ी का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है।
मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024
मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…