Home व्यापार चीन में विनिर्माण कमजोर हुआ, अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ी
व्यापार - October 31, 2022

चीन में विनिर्माण कमजोर हुआ, अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ी

बीजिंग, 31 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चीन में अक्टूबर के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में कमजोरी देखने को मिली, जिसके चलते अर्थव्यवस्था में गिरावट की आशंका बढ़ गई है।

चीन के सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो और एक आधिकारिक उद्योग समूह के अनुसार मासिक क्रय प्रबंधकों का सूचकांक अक्टूबर में घटकर 49.2 रह गया, जो सितंबर में 50.1 था। इस सूचकांक में 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है।

इन आंकड़ों के मुताबिक नए ठेकों और रोजगार में गिरावट आई है। इससे पहले आशंका जताई गई थी कि 2022 के अंत में आर्थिक वृद्धि कमजोर हो जाएगा, क्योंकि वैश्विक मांग में कमी के चलते निर्यात प्रभावित होगा। इसके अलावा चीन में कोविड-19 पर काबू पाने के लिए शहरों में बार-बार लॉकडाउन लगाया गया। इस वजह से घरेलू बाजार में उपभोक्ता खर्च में कमी हुई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सोलरवर्ल्ड एनर्जी ने आईपीओ पूर्व चक्र में जुटाए 110 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस ने वैल्यूक्वेस्…