Home खेल यूरो 2020: उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में
खेल - June 22, 2021

यूरो 2020: उक्रेन को हराकर आस्ट्रिया अगले दौर में

बुकारेस्ट, 22 जून (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। क्रिस्टोफ बाउमगार्टनेर के गोल की मदद से आस्ट्रिया ने उक्रेन को हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

क्रिस्टोफ 17वें मिनट में इलिया जबारनी से टकरा गए थे और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। चार मिनट बाद उन्होंने कप्तान डेविड अलाबा से मिले क्रॉस पर गोल कर दिया।

उन्हें हालांकि 32वें मिनट में मैदान छोड़ना पड़ा और वह सिर पकड़कर बाहर निकलते नजर आये। कोच ने बाद में बताया कि उनकी हालत ठीक है।

आस्ट्रिया ने 2008 और 2016 यूरो चैम्पियनशिप में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और छह मैचों में दो ड्रॉ खेलकर एक ही गोल किया था।

पहले मैच में उत्तरी मेसाडोनिया पर मिली जीत 31 साल में किसी बड़े टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी। नीदरलैंड से हारने के बावजूद वह ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहा।

अब उसका सामना शनिवार को लंदन में इटली से होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…