Home अंतरराष्ट्रीय राफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा के लिए 12,000 टन सहायता भेजी गई: अल-सिसी

राफा क्रॉसिंग के जरिए गाजा के लिए 12,000 टन सहायता भेजी गई: अल-सिसी

काहिरा, 24 नवंबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने गुरुवार को कहा कि राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी में लगभग 12,000 टन मानवीय सहायता पहुंचाई गई है।
राफा क्रॉसिंग मिस्र और घिरे फिलिस्तीनी क्षेत्र के बीच एकमात्र संपर्क बिंदु है। काहिरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री अल-सिसी ने कहा, “1,300 ट्रकों द्वारा पहुंचाई गई लगभग 12,000 टन राहत सहायता राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में भेजी गयी है।”
उन्होंने कहा कि मिस्र के उत्तरी सिनाई में एल-अरिश अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राहत सामग्री से भरी 158 उड़ानें आईं। उन्होंने कहा कि मिस्र ने गाजा को दी गई कुल सहायता का 70 प्रतिशत दान किया है। मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा को भोजन, चिकित्सा सहायता और ईंधन पहुंचाने तथा युद्धग्रस्त क्षेत्र से घायलों को इलाज के लिए यहां लाने के लिए राफा सीमा को खुला रखने के मिस्र के फैसले के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मिस्र, अमेरिका और कतर के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से हमास और इज़रायल चार दिनों के लिए मानवीय संघर्ष विराम पर पहुंचे, जिसे बढ़ाया जा सकता है। हमास और इज़रायल के साथ ही कतर और मिस्र दोनों ने गुरुवार को युद्धविराम की पुष्टि की कि शुक्रवार की सुबह युद्धग्रस्त इलाके में प्रभावी होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस

-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…