Home देश-दुनिया विपक्ष से जनआकांक्षाओं के लिए जिम्मेदारी से काम करने की उम्मीद : मोदी

विपक्ष से जनआकांक्षाओं के लिए जिम्मेदारी से काम करने की उम्मीद : मोदी

नई दिल्ली, 24 जून (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबकी सहमति से सरकार चलाने का भरोसा देते हुए सोमवार को कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए विपक्ष की भी आवश्यक है और उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी दल जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
श्री मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत से पूर्व संसद भवन परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष की भूमिका आवश्यक है और उसके लिए भी जन आकांक्षाओं पर खराब उतरने की जरुरत है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि विपक्ष जिम्मेदारी से अपने दायित्व निभाएगा।
उन्होंने कहा “देश की जनता को विपक्ष से अच्छे कदमों की अपेक्षा हैं। अब तक उससे निराशा ही मिली है लेकिन अब उम्मीद है कि विपक्ष जनता की आकांक्षाओं पर खराब उतरेगा।”
श्री मोदी ने कहा “देश को अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष का आवश्यकता है। हमें विश्वास है कि 18वीं लोकसभा में जो सांसद जीत कर आए हैं वे लोगों की आकांक्षा को पूरा करेंगे। देश को आगे बढ़ने का हम सब का दायित्व है और हम सबको मिलकर जनता जे विश्वास पर खरा उतारते हुए आगे बढ़ाना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

झारखंड, महाराष्ट्र विस चुनाव के साथ रिक्त विस सीटों के चुनाव की घोषणा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों में रिक्त विधानस…