अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने सैघन जिला को तालिबान के कब्जे से कराया मुक्त
काबुल, 16 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने बामयान प्रांत के सैघन जिला को तालिबानी आतकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारी फवाद अमन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षा बलों ने बामयान प्रांत के सैघन जिला को आज सुबह तालिबानी आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस दौरान तालिबानी आतंकवादियों को भारी नुकसान हुआ है तथा वे जिला छोड़कर भाग गए हैं।
श्री अमन ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा बदखस्तान प्रांत के शोहद जिला में आज सुबह छह बजे किये गए हवाई हमले में 20 तालिबानी आतंकवादी मारे गए तथा 20 अन्य घायल हो गए। इस हमले में तालिबानी आतंकवादियों के वाहन भी नष्ट हो गए हैं।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया गया विजय शंकर चतुर्वेदी का जंमदिवस
-: अशोका एक्स्प्रेस :- नई दिल्ली (आकाश शक्य )एक्रेडिटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एव…








