बेल्जियम में बाढ़ से 11 लोगों की मौत, चार अन्य लापता
ब्रसेल्स, 16 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बेल्जियम में बाढ़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गये हैं।
ले सोइर समाचार आउटलेट ने गुरुवार देर यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ के कारण वर्वियर्स शहर में पांच, चैडफोंटेन शहर में दो लोगों और यूपेन, पेपिनस्टर, आयवेल एवं फिलिपविल शहरों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। लापता लागों में लक्जमबर्ग प्रांत की 15 वर्षीय एक लड़की भी शामिल है।
भारी बारिश के कारण आई बाढ़े से लीज, नामुर और वालून ब्रबंत प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुये हैं। लक्जमबर्ग, एंटवर्प और फ्लेमिश ब्रबंत प्रांतों को भी बाढ़ के कारण नुकसान उठाना पड़ा है।
पड़ोसी देश जर्मनी में पहले ही बाढ़ के कारण अब तक कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई है।
आधे से अधिक रिपब्लिकन ट्रम्प की उम्मीदवारी समर्थन में : सर्वेक्षण
वाशिंगटन, 30 मार्च (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर…