Home मनोरंजन गणेश आचार्य ने बेटी संग किया जबरदस्त रोमांटिक डांस, ‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर लाजवाब दिखाए मूव्स
मनोरंजन - July 27, 2021

गणेश आचार्य ने बेटी संग किया जबरदस्त रोमांटिक डांस, ‘भीगी भीगी रातों में’ गाने पर लाजवाब दिखाए मूव्स

मुंबई, 27 जुलाई (ऐजेंसी/अशोक एक्सप्रेस)। बॉलिवुड के शानदार कोरियॉग्राफर में से एक गणेश आचार्य और उनकी बेटी सौंदर्या आचार्य का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गणेश और उनकी बेटी सौंदर्या आचार्य रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं और यह वीडियो इस वक्त काफी चर्चा में हैं।

दो दशक से भी अधिक समय से बॉलिवुड को नचा रहे फेमस कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर तारीफें कर रहे हैं। इस वीडियो में गणेश और सौंदर्या ‘भीगी भीगी रातों में’ में गाने पर कमाल का डांस करते दिख रहे हैं। यूजर्स ने इस रोमांटिक पर पिता और बेटी के इस डांस को दुनिया का सबसे खूबसूरत डांस बताया है। हालांकि, गणेश ने पहले भी कई वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वह बेटी सौंदर्या के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

‘बॉडीगार्ड’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में कोरियॉग्राफ करने वाले गणेश आचार्य ‘एबीसीडी’ और ‘एनी बॉडी कैन डांस’ जैसी फिल्मों में ऐक्ट भी कर चुके हैं। साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के सॉन्ग ‘हवन कुंड’ और साल 2017 में आई फिल्म ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ के सॉन्ग ‘गोरी तू लट्ठ मार’ के लिए बेस्ट कोरियॉग्राफी का नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

गणेश आचार्य तब केवल 11 साल के थे जब उनके पिता गोपी का निधन हो गया था, जो पेशे से डांसर और कोरियॉग्राफर थे। पिता के देहांत के बाद फैमिली पर आर्थिक दिक्कतों का बोझ लद गया और छोटी सी उम्र में गणेश के कंधे पर घर की जिम्मेदारी आ गई। गणेश ने पढ़ाई छोड़ दी और वह उड़ीसा के एक शहर कटक आकर अपनी बहन से डांस की कला सीखने लगे। 12 साल की उम्र में गणेश ने अपना डांस ग्रुप शुरू किया और 19 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘अनाम’ (1992) के लिए उन्होंने कोरियॉग्राफ किया।

साल 2000 में गणेश ने फिल्म प्रड्यूसर विधि आचार्य से शादी रचाई। साल 2017 में गणेश आचार्य अपने वेट लॉस को लेकर भी खूब खबरों में छाए रहे थे। महज एक साल में ही अपना वजन 85 किलो तक घटा कर उन्होंने सबको चैंका दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में मिथिबाई क्षितिज का कोंटिन्जेंट लीडर्स ghar 2024

मुंबई l( अशोका एक्सप्रेस) मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में अपने बहुप्रतीक्षित कोंटिन्जेंट लीडर्स म…